Hindi Diwas SMS, Slogans, Posters & Wallpapers
हिन्दी मेरा इमान है
हिन्दी मेरी पहचान है
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा
प्यारा हिन्दुस्तान है
हिन्दी मेरी पहचान है
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा
प्यारा हिन्दुस्तान है
---------------
हिन्दी की बिन्दी को
मस्तक पे सजा के रखना है
सर आँखो पे बिठाएँगे
यह भारत माँ का गहना है
मस्तक पे सजा के रखना है
सर आँखो पे बिठाएँगे
यह भारत माँ का गहना है
----------------
बढ़े चलो हिन्दी की डगर
हो अकेले फिर भी मगर
मार्ग की काँटे भी देखना
फूल बन जाएँगे पथ पर
हो अकेले फिर भी मगर
मार्ग की काँटे भी देखना
फूल बन जाएँगे पथ पर
----------------
हिन्दी को आगे बढ़ाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है
उन्नति की राह ले जाना है
केवल इक दिन ही नहीं हमने
नित हिन्दी दिवस मनाना है
-----------------
हिन्दी से हिन्दुस्तान है
तभी तो यह देश महान है
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान है
तभी तो यह देश महान है
निज भाषा की उन्नति के लिए
अपना सब कुछ कुर्बान है
-------------------
निज भाषा का नहीं गर्व जिसे
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है
हिन्दी ही जिसका नारा है
क्या प्रेम देश से होगा उसे
वही वीर देश का प्यारा है
हिन्दी ही जिसका नारा है
Hindi was our National Language. Hindi
Diwas was celebrated every year on 14th September. Hindi Diwas was
celebrated on 14th September because on 14th September, 1949, Hindi was
declared official language by the Constitutional Assembly.
Hindi Divas was celebrated in many schools and colleges of the city. Students recited poems and read papers to show the importance of Hindi. Various Religious & Cultural Programs were held in the schools. The students recited dohas of Kabir, Ravidas, Rahim and Vrind.
The students and teachers used the Hindi language in their conversation
throughout the day. No one was allowed to talk in any other language.
Various inter-house and inter-section competitions were organized in the schools. The competitions included a quiz, a word-chain antakshri, picture composition, recitation and painting competitions.
Hindi divas k i badhai
ReplyDeleteAap Sabko Hindi Divas Ki Badhaiya.....
ReplyDeleteहिन्दी मेरा इमान है हिन्दी मेरी पहचान है
हिन्दी हूँ मैं वतन भी मेरा प्यारा हिन्दुस्तान है